Dhanbad News : बांसजोड़ा सीएचपी के पास लगे साढ़े सात सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गयी. ट्रांसफॉर्मर के धू-धू कर जलने से वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. हादसे का कारण अधिक लोड व शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से सीएचपी, कांटा घर व साइडिंग का काम प्रभावित हुआ है. समाचार लिखे जाने तक सीएचपी व कांटा घर का काम ठप पड़ा हुआ है. विद्युतापूर्ति शुरू करने के लिए वहीं पास में रखा नया पांच सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि कर्मियों की सूचना पर पहुंचे दो टैंकरों के पानी से धधकती आग पर काबू पाया गया. आग बुझने तक ट्रांसफॉर्मर जल कर राख हो गया था. एजीएम मृत्युंजय मिश्रा, क्षेत्रीय अभियंता एएनएम लोकेश जैन, प्रबंधक कमलेश कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार, अभियंता राजीव रंजन, सहायक कोलियरी अभियंता अभिषेक कुमार तथा राम राजभर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत प्रबंधन का पक्ष लेने के लिए क्षेत्रीय अभियंता एएनएम लोकेश जैन को दो बार फोन किया गया, पर कॉल रिसीव नहीं हो पाया .ट्रांसफार्मर की कीमत दो लाख रु से अधिक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

