20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद में सुखाया जा रहा भीगा हुआ चावल और एफसीआइ को नहीं हुआ नुकसान !

एफसीआइ प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष, बोले कार्यकारी निदेशक- दो दिनों में नौ रैक से 54 हजार बोरा आया था चावल, चावल के 40 हजार बोरे को प्लेटफॉर्म से गोदाम में लिफ्ट कराया गया

10 अप्रैल को मुसलाधार बारिश में भीग गये चावल के बोरे पर एफसीआइ प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है. एफसीआइ के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार गोगोई ने होटल सोनोटेल में पत्रकारों से कहा कि इथेनॉल के लिए पंजाब व हरियााणा से अरवा चावल का कोटा भेजा गया था. दो दिनों में नौ रैक आया. इसमें चावल के 54 हजार बोरे थे. इसी बीच रामनवमी की छुट्टी थी. चावल के 40 हजार बोरों को प्लेटफॉर्म से उठाकर गोदाम में लिफ्ट करा दिया गया.

बारिश से भीगे थे लगभग 500 बोरे चावल :

गोगोई ने कहा कि 10 अप्रैल को अचानक तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश से चावल के 400 से 500 बोरे भीग गये. बारिश छूटने के बाद लगातार ट्रांसपोर्टिंग कर सभी बोरों को गोदाम में लिफ्ट करा दिया गया. जो बोरे भीग गये थे, उस बोरे के चावल को क्वालिटी कंट्रोल (क्यूसी) अधिकारियों की निगरानी में सुखाया जा रहा है. चावल की री-पैकिंग कर इथेनॉल कंपनी के प्लांट में भेजा जायेगा. बारिश में चावल की बोरी भीगने से एफसीआइ को एक छaटाक नुकसान नहीं हुआ है. ऐसी परिस्थिति भविष्य में दुबारा उत्पन्न न हो इसके लिए संवेदक को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. रेलवे यार्ड में शेड निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में भी विचार किया जा रहा है. रेलवे से भी इसपर पत्राचार किया गया है. प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय महाप्रबंधक झारखंड मनोज कुमार, महाप्रबंधक डीके सेठी, मंडल प्रबंधक धनबाद चक्रपाणी सिद्धार्थ, सहायक महाप्रबंधक हेमंत कुमार जायसवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel