संवाददाता, धनबाद.
200 यूनिट से कम यूनिट बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ कर दिया गया है. यह लाभ जेबीवीएनएल के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर माह 200 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का पूर्व का बकाया बिल माफ करने की घोषणा की थी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार धनबाद एरिया बोर्ड के लगभग एक लाख 25 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर इस योजना का लाभ मिला है. इन उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा. बिल में एरियर की राशि जीरो दिखाई देगा.2024 तक का बकाया बिल किया गया माफ :
जेबीवीएनएल के धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में वर्ष 2024, अगस्त तक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ किया गया है.आगे भी मिलेगा नि:शुल्क बिजली का लाभ :
राज्य सरकार ने 200 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है. अगस्त माह से इसे लागू कर दिया गया है. ऐसे में हर माह 200 यूनिट बिजली खपत करने वालों का बकाया तो माफ होगा.बोले अधिकारी :
जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने कहा कि 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने वाले धनबाद के 1.25लाख उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ कर दिया गया है. इस माह लोगों को मिलने वाले बिल में एरियर की राशि जोड़कर नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को फ्रेश बिल मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है