Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के भागा 16 नंबर धौड़ा में बुधवार की शाम बच्चों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद देर रात बड़े भिड़ गये, जिससे एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. लोगों ने इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी से उग्र लोगों ने मोहल्ले के दो घरों के करकट को एवं तीन मालवाहक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता व झरिया पुलिस पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. आरोप के अनुसार तीन दिन पूर्व फूसबंगला कंगाली पट्टी के युवक अयान ने लोदना मोड़ के समीप अपने दस्तों के साथ मिलकर भागा चार नंबर के कुणाल चौहान की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया था. उसके बाद दोनों पक्षों में तनाव था. इधर बुधवार शाम को लोदना मोड़ से सामानों की खरीदारी कर जब कुणाल अपने दोस्त सागर राय के साथ अपने घर आ रहा था, तो अयान कंगाली ने पुनः साथियों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई कर दी. सोलह नंबर निवासी जमरूद्दीन के पुत्र सोनू अंसारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जानकारी मिलने के बाद कुणाल तथा अन्य के परिजन पहुंचे, तो सभी भाग खड़े हुए. कुछ देर बाद कंगाली और अन्य लोगों ने एकजुट होकर लैस होकर भागा सोलह नंबर मोहल्ला आये और बिजली घर के समीप पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया. हमला में अशोक और दिनेश के घर के करकट टूट गये. इस दौरान तीन पिकअप क्षतिग्रस्त हो गये. सोलह नंबर के लोगों द्वारा भी जवाबी पत्थरबाजी की गयी, जिसमें तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये. इधर, तनाव को वहां पुलिस कैंप कर रही है. क्षेत्र में शांति बनाने को लेकर कांग्रेस नेता शमशेर आलम, समाजसेवी मुनिलाल राम आदि पहल कर रहे हैं. नेताओं ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

