Dhanbad News : कतरास कतरी नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे किशोर अनीश लाला उर्फ नीतीश (17) का शव 17 घंटे बाद मंगलवार की सुबह गोताखोरों ने खोज कर नदी से बाहर निकाला. कतरास पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव कतरास बाजार हटिया स्थित उनके मामा के आवास में पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. अनीश अपने दोस्त सुमित यादव के साथ सोमवार की दोपहर कतरी नदी के छपलवा घाट नहाने गया था. इसी बीच अनीश नदी के तेज बहाव में डूब गया. उसे पुटकी के मुनीडीह के गोताखोरों द्वारा सुबह लगभग 7.30 बजे पानी के अंदर से निकाल लिया गया. बताया जाता है कि यह इलाका सुनसान है. अनीश के साथ सुमित यादव इस हादसे के बाद बीमार पड़ गया है. वह निचितपुर अस्पताल में भर्ती है. सुमित के अनुसार वह अपने दोस्त अनीश के साथ नदी में स्नान करने आया था. अनीश नदी में उतर गया और कुछ देर बाद डूब गया. वह नहीं उतरा था, जिससे उसकी जान बच गयी. अनीश के पिता महेंद्र प्रसाद सिन्हा कोलडंप कॉलोनी में राशन दुकान चलाते हैं. माता सीमा देवी सहायिका हैं. मृतक के पिता मूल रूप से बिरनी गिरिडीह का रहने वाला है. माता-पिता का वह इकलौता पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

