Dhanbad News: जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय प्लस टू जिला स्कूल धनबाद के मैदान में किया गया. इसमें सात स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-17 बालिका वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल धनबाद, एसएसएलएनटी उवि, सीएम उत्कृष्ट केजीएवी निरसा, केजीएवी झरिया तथा बालक वर्ग में सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिला धनबाद तथा टीएपी प्लस टू उवि तोपचांची ने हिस्सा लिया. अंडर-15 बालक में जिला स्कूल धनबाद, अंडर-17 बालक वर्ग में टीएपी प्लस टू उवि तोपचांची तथा बालिका वर्ग में केजीएवी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय निरसा की टीम विजेता रही. विजेता टीमें 17 से 19 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक कुमार पांडे ने किया. विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया गया. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

