धनबाद.
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए पांच नये डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किये हैं. इन पोर्टलों के उपयोग और संचालन को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बुधवार को ‘डिजिटल गवर्नेंस और लर्निंग एन्हांसमेंट’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें मानव संसाधन विकास विभाग, रांची और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला का आयोजन सीएससी इ-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और बीबीएमकेयू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.ऑनलाइन प्रणाली से आसान होगा कार्य निष्पादन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रशासनिक कार्यों को अब पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा. इसके तहत पांच नये पोर्टल लांच किये गये हैं. कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी विकास के इस दौर में ये डिजिटल पोर्टल विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के कार्यों को आसान व प्रभावी बनायेंगे. इससे न केवल शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी, प्रशासनिक कार्य भी अधिक सुगम व तेज होंगे.लांच किये गये पोर्टल
वेतन निर्धारण व सत्यापन प्रणाली:
यह शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन के लिए है.मुख्यमंत्री फेलोशिप पोर्टल :
यह मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा.अनुदानित और वित्त रहित कॉलेज सिस्टम पोर्टल :
यह अनुदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाएगा.अप्रेंटिसशिप पोर्टल:
यह छात्रों के लिए इंटर्नशिप और ट्रेनिंग की सुविधा देगा. निजी विश्वविद्यालय संबद्धता पोर्टल: यह निजी विश्वविद्यालयों की संबद्धता प्रक्रिया को डिजिटल करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है