मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. ठंडी हवा का असर जिले में दिखेगा. हालांकि शीतलहर का असर नहीं होगा. ठंडी हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. इधर गुरुवार को जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा है. धूप का असर दिखा, इसके बाद भी दोपहर तक लोग गर्म कपड़ों में दिखे. शाम होने के साथ ही तापमान में गिरावट शुरू हो गयी. आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.
रात होते ही पसरने लगा सन्नाटा
इधर रात होने के साथ ही पारा में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. रात आठ बजे से ही दुकानें बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया. 9.30 बजे के बाद अधिकांश दुकानें बंद हो जाने से बाजारों में सन्नाटा सा छा जाता है.अलाव बना सहारा
ठंड से बचने के लिए लाेग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं. शाम सात बजे के बाद से ही जगह-जगह पर लोग खुद से व्यवस्था कर अलाव जला रहे हैं. जिले में अभी तक नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

