Dhanbad News: बच्चों ने विभिन्न विभागों के कार्यों व विज्ञान प्रदर्शनी का लिया लाभ Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के शताब्दी समारोह को लेकर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. सरकारी विद्यालयों के बच्चों को आइएसएम का भ्रमण कराया जा रहा है. गुरुवार को बलियापुर के तीन, बाघमारा के चार एवं धनबाद के एक विद्यालय की छात्राओं ने आइएसएम का भ्रमण किया. बच्चों ने विविध विभागों में जाकर उनके कार्यकलाप को देखा. विज्ञान प्रदर्शनी का लाभ उठाया. ज्ञान विज्ञान प्रांगण में विभिन्न इनोवेशन को देखा, इसमें वैदिक ज्ञान, माइंस का विवरण, ड्रोन, रोबोट, रसायनिक विज्ञान को देखा, म्यूजियम में रॉक्स के विभिन्न प्रकार को देखा. यहां हाथी का सर, कुत्ता का कंकाल एवं पुराने चट्टानों के टुकड़ों का अवलोकन किया. इस दौरान छात्राओं को ओपेन कास्ट ब्लास्टिंग के बारे में बताया गया. वहीं अंडरग्राउंड माइंस की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम सात दिसंबर तक चलेगा. छात्राओं ने योग कला का प्रदर्शन किया. शुक्रवार को 11 विद्यालय, छह को 13 तथा सात दिसंबर को आठ विद्यालयों के बच्चे संस्थान का भ्रमण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

