Dhanbad News : नगर निगम के वार्ड संख्या 6 अंतर्गत भेलाटांड़, कसियाटांड़ एवं हरिजन बस्ती में फैले डायरिया को स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से लगभग नियंत्रित कर लिया गया है. एहतियातन अभी भी गांवों में अस्थायी कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच जारी है और चिकित्सकों द्वारा सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. सोमवार को जांच और स्वास्थ्य कर्मियों के घर-घर सर्वे के बाद कोई भी नया डायरिया पीड़ित नहीं मिला. टाटा स्टील की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि आज की जांच में एक मरीज आंशिक रूप से बीमार पाया गया, जिसे दवा देकर घर पर ही आराम करने की सलाह दी गयी है. इधर, दोनों एजेंसियों के कर्मी एवं स्वयंसेवी ग्रुप की महिलाएं प्रतिदिन गांव के हर टोला-मोहल्ले में जनजागरूकता अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

