27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था होगी दुरुस्त, स्वास्थ्य विभाग की ये है प्लानिंग

Dhanbad Sadar Hospital: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निरीक्षण के 48 घंटे के अंदर आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल धनबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान से अर्जित राशि से सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था दुरुस्त करेगा. आयुष्मान योजना से जल्द हृदय रोगियों का इलाज शुरू होगा. इसके लिए निजी अस्पताल के चिकित्सकों से सेवा ली जाएगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad Sadar Hospital: धनबाद-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा पिछले दिनों सदर अस्पताल का किए गए औचक निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था में कुछ खास बदलाव नहीं हो रहा है. औचक निरीक्षण के दौरान ऑन ड्यूटी चिकित्सक गायब मिली थीं. वहीं अस्पताल के विभिन्न विभागों में कई गड़बड़ियां स्वास्थ्य मंत्री को मिलीं. उन्होंने व्यवस्था देख सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन और अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को जमकर फटकार लगायी थी. बावजूद इसके अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था में बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि एक बात जरूर हुई कि मंत्री के निरीक्षण के 48 घंटे के भीतर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल निरीक्षण को धनबाद पहुंच पहुंचे. आयुष्मान भारत योजना से अर्जित राशि से लचर चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी के साथ की बैठक


आरडीडी ने सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर आयुष्मान भारत योजना से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया. कहा कि वर्तमान में अधिकांश लोगों के पास आयुष्मान योजना का कार्ड है. सदर अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क दवा व चिकित्सा सुविधा मिलेगी, तो वे निजी अस्पताल का रुख नहीं करेंगे. इससे अस्पताल की आय भी बढ़ेगी. योजना के माध्यम से अर्जित राशि का इस्तेमाल जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकेगा. आरडीडी ने आयुष्मान से मरीजों के इलाज के एवज में प्राप्त लगभग 80 लाख रुपये का इस्तेमाल अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करने के लिए कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से हृदय रोगियों का जल्द इलाज शुरू करें. इसके लिए निजी अस्पताल के चिकित्सक से भी सेवा लें. मरीजों के इलाज के एवज में आयुष्मान से अर्जित राशि से चिकित्सक का भुगतान किया जायेगा.

इको, यूएसजी मशीन और आरसीटी के लिए एक्स-रे की होगी खरीदारी


निरीक्षण के दौरान आरडीडी डॉ सान्याल अस्पताल के विभिन्न विभाग गए. विभाग के चिकित्सकों से उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जाना. उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सा सेवा शुरू करने से पहले इको जांच की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि अबतक अस्पताल में इको, यूएसजी व दांतों की आरसीटी के लिए एक्स-रे मशीन नहीं है. इसपर आरडीडी ने सीएस को फटकार लगायी. साथ ही मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन रख रखाव योजना व अन्य माध्यम से मशीनों की खरीदारी एक से दो माह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बी फार्मा व डी फार्मा को लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे आरडीडी


आरडीडी डॉ सान्याल बलियापुर रोड स्थित जेपी अस्पताल भी पहुंचे. अस्पताल परिसर में बी फार्मा व डी फार्मा की पढ़ाई शुरू करने के लिए जेपी अस्पताल की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. आरडीडी ने अस्पताल में पढ़ाई शुरू करने को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में करोड़ों रुपए गबन मामले में SBI का पूर्व ब्रांच मैनेजर और असिस्टेंट क्लर्क अरेस्ट, पुलिस ने दुमका से दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel