Dhanbad News : बोकारो प्रक्षेत्र के डीआइजी आनंद प्रकाश ने सोमवार को बाघमारा थाना का औचक निरीक्षण किया. घंटों भर थाना में बैठ कर थाना की साफ-सफाई एवं सभी अभिलेखों की बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने अभिलेखों के बेहतर संधारण, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने थाना प्रभारी अजीत कुमार से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं गश्ती के बारे पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों का उद्भेदन, सभी पंजी सहित अन्य सभी अभिलेख रिकॉर्ड का अवलोकन किया. डीआइजी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि थाना में बिचौलियों का जमावड़ा ना लगायें. आम जनता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें. समय- समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलायें. इस दौरान थाना परिसर में आम का पौधा लगाया. पत्रकारों को बताया कि धीरे- धीरे अपने क्षेत्र को जान-समझ रहा हूं. पांच साल के दौरान दर्ज कांडों की समीक्षा की. बंगाल चुनाव के मद्देनजर धनबाद में भी चेकानाका लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

