धनबाद के बलियापुर रोड में एक जमीन को लेकर सिंह मैंसन एवं रघुकुल के बीच टेंशन बढ़ गयी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने सरायढेला थाना पहुंचकर झरिया विधायक के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि उनकी जमीन को कन्वर्जन पर लेने वाले बिल्डर रमण कुमार उर्फ रींकू पाल को फोन पर धमकी दी जा रही है. बिल्डर की तरफ से सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
हर्ष सिंह पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
इसमें हर्ष सिंह पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कहा है कि अगर उनके या उनके परिवार या किसी साथी के साथ किसी भी प्रकार कि दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी हर्ष सिंह, एकलव्य सिंह और अभिषेक सिंह की होगी. दूसरी तरफ, हर्ष सिंह ने पूरे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह बिल्डर को पहचानते तक नहीं हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
रागिनी सिंह ने कहा कि उन्होंने बलियापुर रोड में कुछ माह पहले जमीन खरीदी है. पहले जमीन के क्रय के दौरान डिस्टर्ब करने की कोशिश हुई. पिछले दिनों बिल्डर रमन को कन्वर्जन पर जमीन दी. शनिवार से बाउंड्री का काम शुरू होने वाला था. आज मापी करवायी जा रही थी. पुलिस के जरिये दबाव डाल कर काम रुकवा दिया गया. उक्त जमीन के मालिकाना हक के कागज को लेकर सरायढेला थाना में बुलाया था. रमन के अनुसार जब सिंह मैंसन में बैठे थे. उसी समय एक फोन आया. खुद को हर्ष सिंह बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा.
रमन का आरोप : विदेशी नंबर से आने लगे व्हाट्सएप्प कॉल
रमन का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर वह सिंह मेंशन में रागिनी सिंह के आवास पर बैठा हुआ था. तभी मोबाइल संख्या 7004753636 से उसके मोबाइल संख्या 9204850085 पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा हम हर्ष सिंह बोल रहे हैं. उसके बाद कॉल कट कर दिया गया. कुछ ही मिनटों बाद विदेशी नंबर 1(908)8820301 से उसके वाट्सएप्प नंबर 9204850085 पर कॉल आना शुरू हो गया. रमन ने कहा कि उसने भय से विदेशी नंबर से आ रहे कॉल को रिसीव नहीं किया.
मेरा जमीन से कोई लेना-देना नहीं : हर्ष
वहीं मामले में हर्ष सिंह का कहा कि उक्त जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. कहा कि जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ थाना में शिकायत की है, उसे वह जानते तक नहीं हैं.