21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Pandal 2025: धनबाद के इस दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा कला और कल्पना का अनोखा संगम, 1985 से हो रही आराधना

Dhanbad Durga Puja Pandal 2025: धनबाद की कार्मिक नगर दुर्गा पूजा समिति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन में जुटी है. लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से विशेष थीम पर आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें 35 हजार रुपये की लागत की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. आयोजन समिति की मानें तो इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में कला और कल्पना का अनोखा संगम दिखेगा.

Dhanbad Durga Puja Pandal 2025: धनबाद-शोभित रंजन-कार्मिक नगर दुर्गा पूजा समिति इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन में जुटी हुई है. लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से विशेष थीम पर आधारित आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें 35 हजार रुपये की लागत की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. आयोजन समिति का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में कला और कल्पना का अनोखा संगम होगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. षष्ठी से पूजा की विधिवत शुरुआत होगी और पूरे आयोजन के दौरान संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. नवमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन होगा.

1985 से हो रही दुर्गा पूजा


समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि 1985 से कार्मिक नगर में लगातार दुर्गा पूजा हो रही है. इस परंपरा को बनाये रखने के लिए इस बार भी मुख्य संरक्षक राजेश चंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार पाल व धर्मेंद्र सिंह, सचिव सत्यदेव साव, संयुक्त सचिव मंटू कुमार मोदी, कोषाध्यक्ष प्रयुत कुमार चौधरी (लालटु) समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य दिन-रात जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

कमेटी में ये हैं शामिल


धर्मेंद्र गुप्ता, मनोज सिंह, बमेश्वर सिंह, रोहित कुमार, अविनाश हरि, मयंक राज, अमर कुमार, राजू सिंह, तुलसी वर्नवाल, जैनेंद्र कुमार, अशोक सिंह, ललन सिंह, प्रमोद सिंह, शेखर सिंह, मनोज सिंह, शत्रुघ्न सिंह, किरण शर्मा, विकास कुमार गोप, रवि, नरेश विश्वकर्मा, राजू सिंह, अजीत चौबे, पी आर धर, परमानंद प्रसाद, रूडडू, सुभाष कुमार, विवेक सिंह, राज यादव, प्रदीप त्रिपाठी, डीके सिंह, आरके सिंह, ब्रजेश शर्मा, बिनोद कुमार, राज राऊत, रितिक कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल सिंह, हर्षित सिंह, चीकू, जयराम सिंह, सुनील सिंह, नरेश विश्वकर्मा, भोलानाथ यादव, सन्नी कुमार, संजीत कुमार, पुष्कर, अंकित, आदर्श, शिवम, कंचन हरि, पवन, विक्रम, आदित्य, प्रेम, सोनू, सुमित, सुनील, संतोष कुमार, रामायण सिंह, करण, विश्वजीत राय, शंभू आदि हैं.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel