झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जेयूएसएनएल) का नया जोन धनबाद को बनाया गया है. नये जोन के गठन के साथ जेयूएसएनएल, धनबाद जोन के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. धनबाद में अजीत कुमार को जेयूएसएनएल का महाप्रबंधक बनाया गया है. वहीं उप महाप्रबंधक के पद पर हरिराम स्वर्णकार की पोस्टिंग की गयी है. बता दें कि पूर्व में जेयूएसएनएल अंतर्गत पांच जोन क्रियाशील थे. इनमें रांची, हजारीबाग, दुमका, डालटनगंज व जमशेदपुर शामिल है. वर्तमान में तीन नये जोन का गठन किया गया है. इनमें धनबाद के अलावा देवघर व चाइबासा शामिल है. नये सभी जोन में अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गयी है.
जल्द दूर की जायेगी खराबी :
धनबाद में गेविंदपुर स्थित कांड्रा में ग्रिड संचालित है. इसके अलावा तीन नये ग्रिड निर्माण का कार्य जारी है. पूर्व में ग्रिड व सबस्टेशन में खराबी आने पर हजारीबाग से जेयूएसएनएल के अधिकारियों के आने का इंतजार किया जाता था. धनबाद में जोन बनने व अधिकारियों की पोस्टिंग होने से स्थिति बदली है. अब ग्रिड व सबस्टेशन में खराबी आने पर स्थानीय स्तर पर ही इसे दुरुस्त किया जा सकेगा. खराबी को दूर करने के लिए घंटों का समय नहीं लगेगा.कोर्ट रोड में बना जेयूएसएनएल, धनबाद जोन का नया कार्यालय :
धनबाद जोन का नया कार्यालय कोर्ट रोड स्थित जेबीवीएनएल के धनबाद डिवीजन कार्यालय परिसर में बनाया गया है. वर्तमान में महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों का कार्यालय इसी परिसर में बनाया गया है. जेयूएसएनएल जोनल कार्यालय के लिए नये जगह की तलाश की जा रही है. आने वाले समय में जोनल कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है