20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गया पुल अंडरपास की हालत देख भड़के उपायुक्त

उपायुक्त आदित्य रंजन ने गया पुल अंडरपास का स्थल निरीक्षण किया. यहां बदहाल स्थिति देख उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिये.

धनबाद.

””गया पुल अंडरपास के गड्ढे कर रहे सबको परेशान”” शीर्षक से गुरुवार को प्रभार खबर में खबर छपने के बाद प्रशासनिक तंत्र सड़क पर उतर गया. उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्थल निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, विधायक राज सिन्हा और नगर आयुक्त रवि राज शर्मा भी मौजूद थे.

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को जानकारी दी कि अंडरपास के बगल से गुजरने वाले नाले और नाली से रिसाव के कारण सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाते. इससे यहां लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने नगर निगम को नाला-नाली की तत्काल सफाई कराने और अंडरपास की सड़क को समतल कर आयरन प्लेट बिछाने का आदेश दिया. उन्होंने हाई-स्ट्रेंथ हेक्सागोनल ब्लॉक्स को प्रयोगशाला में टेस्टिंग के बाद लगाने की बात कही ताकि वे पानी में खराब न हों.

श्रमिक चौक पर भी दिये निर्देश

उपायुक्त ने श्रमिक चौक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, ऑटो के लिए निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था और नाली निर्माण कर जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा. बताया कि गया पुल अंडरपास के चौड़ीकरण के दौरान सड़क की समस्या का स्थायी समाधान होगा.

सुपर सकर मशीन से सफाई शुरू

इधर, उपायुक्त के निरीक्षण के तुरंत बाद नगर निगम ने सुपर सकर मशीन से नाला व नाली की सफाई शुरू कर दी. यह विशेष मशीन हाई प्रेशर जेट और सक्शन तकनीक से सीवर की जमी गंदगी और मलबा को हटाती है.

विधायक ने जताई संतुष्टि

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने निरीक्षण के बाद कहा कि उपायुक्त ने अंडरपास की स्थिति को गंभीरता से लिया है. फिलहाल आयरन प्लेट बिछायी जायेगी और बाद में पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे. इस दौरान डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, निगम के सहायक आयुक्त प्रसून कौशिक, पथ निर्माण विभाग, रेलवे सहित कई विभागों के अधिकारी भी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel