Dhanbad News : बीसीसीएल ठेका श्रमिक ग्रुप चार का फुटबॉल मैच मंगलवार को चांच फुटबॉल मैदान में खेला गया. उसमें बीसीसीएल सीवी एरिया, कोयला भवन एवं वाशरी डिवीजन के ठेका श्रमिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल के फाइनल मैच में सीवी एरिया ने कोयला भवन की टीम को 2 -0 से पराजित कर जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में सीवी एरिया ने कोयला भवन के टीम को पराजित किया. इस दौरान एपीएम शायक गोस्वामी, पीओ डी चक्रवर्ती, वाशरी जीएम श्रीभगवान प्रसाद, आरपी सिंह, एसबी मंडल, डीजीएम एमके बल, सुशांत भट्टाचार्य, संजय सिन्हा आदि थे. सफल बनाने में योगेश राजभर, संदीप सिन्हा, लाला दा, रौशन चौधरी आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

