चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूची अधिकृत वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित कर दी गयी है. इस पर 15 जनवरी शाम तक कोई भी अभ्यर्थी अपना दावा, आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 29 दिसंबर को लिखित परीक्षा हुई थी. पारदर्शिता बनाये रखने के लिए लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूची अधिकृत वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित गया है. प्राप्त अंकों के संबंध में किसी प्रकार का दावा यदि किसी अभ्यर्थी को समर्पित करना हो, तो वे 15 जनवरी को शाम 5 बजे तक धनबाद समाहरणालय नया भवन के प्रथम तल के कमरा संख्या-109 में ड्रॉप बॉक्स या अधिकृत मेल आईडी[email protected] के माध्यम से समर्पित कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि दावों पर विचार किया जायेगा. विवेचनोपरान्त किसी अभ्यर्थी का दावा सही पाया जाता है, तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में होगी शारीरिक जांच :
चौकीदार बहाली में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच 16 से 18 जनवरी तक होगी. पहले इसके लिए मेमको मोड़ स्थित हवाई पट्टी स्थल चयनित किया गया था. रविवार को अपरिहार्य कारणों से स्थल बदलते हुए मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स नियर हवाई पट्टी, मेमको मोड़ धनबाद निर्धारित किया गया है. समय जिला प्रशासन के अधिकृत वेबसाइट पर अपडेट की जायेगी. अभ्यर्थी साइट पर तय समय के अनुसार आ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

