Dhanbad News : झारखंड स्थापना रजत जयंती की पर राजकीय मध्य विद्यालय नावागढ़ में बुधवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. कार्यक्रम में वर्ग षष्ठम से अष्टम तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान नृत्य, संगीत, चित्रकला, निबंध लेखन एवं क्विज आयोजित की गयी, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक इरफान अनवर एवं शिक्षक माणिक चंद्र दास की भूमिका सराहनीय रही. अनीता कुमारी, विपुल कुमार, दुखहरण पंडित, गोपाल रविदास, गुलाम मुर्तजा, मधु अम्बष्ठ, सीआरपी नीरज लाला एवं दीपक कुमार ने आयोजन में सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

