35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशी में हैवी ब्लास्टिंग से बरारी नीचे बस्ती के घरों में पड़ी दरार, आक्रोशित लोगों ने कंपनी का काम ठप कराया

बीसीसीएल की सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से बरारी इमामबाड़ा नीचे बस्ची के कई घरों में दरार पड़ गयी.

जोड़ापोखर.

बीसीसीएल लोदना एरिया अंतर्गत सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से बरारी इमामबाड़ा नीचे बस्ची के कई घरों में दरार पड़ गयी. ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ने से दो लोगों के घरों की एसबेस्ट्स शीट क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने परियोजना पहुंच कर कंपनी का काम बंद करा दिया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान घटनास्थल पर अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जतायी. विरोध करने वालों में सबुन निशा ,आमना खातून, रेहाना बीवी, अंजुम, इसरत बनो, मोनी, समीना खातून, इसरत सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

महिलाओं में आक्रोश : बरारी नीचे बस्ती की महिलाओं ने बताया कि होली के समय हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरारा के बाद प्रबंधन से वार्ता हुई थी. उस समय कहा गया था कि ब्लास्टिंग बस्ती की ओर नहीं की जायेगी. बावजूद गुरुवार को लगातार दो बार ब्लास्टिंग की गयी. इससे बस्ती में कंपन शुरू हो गया. घरों में रखे बर्तन गिरने लगे. बाथरूम, बेडरूम, आंगन की दीवारों में दरार पड़ गयी. सूचना देने के बाद भी कोलियरी के कोई अधिकारी देखने नहीं पहुंचे.

इनके घर हुए क्षतिग्रस्त

बरारी नीचे बस्ती के मो सगरी, मो सिराजुद्दीन, मो जुबैर अंसारी, सेबू निशा, इसरत ,समीना खातून, तबरेज आलम, के घरों की दीवारों में दरार पड़ गयी है. रेहाना तरन्नुम खातून के घर की कर्कट शीट क्षतिग्रस्त हो गयी है.

हैवी ब्लास्टिंग हुई है, तो जांच करायी जायेगी : पीओ

इस संबंध में बीसीसीएल बरारी कोलियरी के पीओ एके पांडेय ने कहा कि आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग बंद है. अगर हैवी ब्लास्टिंग हुई है, तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें