Dhanbad News : प्रबंधन से वार्ता के बाद कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर हिस्सेदारी को लेकर भाकपा माले और बीसीकेयू का आंदोलन बुधवार को वापस ले लिया गया. वार्ता में आउटसोर्सिंग कंपनी, यूनियन नेता तथा तिसरा थानेदार शामिल थे. माले सह बीसीकेयू केंद्रीय सचिव राजेंद्र पासवान ने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन वापस लिया गया है. वार्ता में यह फैसला हुआ कि जब तक लोडिंग प्वाइंट मामला का हल नहीं हो जाता है. तब तक बीसीकेयू की लोडिंग बंद रहेगी.अन्य संगठनों की लोडिंग चालू रहेगी. मामले में बीसीकेयू महामंत्री अरूप चटर्जी अंतिम फैसला लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

