Dhanbad News : यूपी के कन्नौज जिला के रहने वाला कंटेनर चालक राम निवास ने मंगलवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे तुरंत एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. बुधवार को मृतक का पुत्र रोहण सिंह अस्पताल पहुंचा और सरायढेला थाना की पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि उसके पिता चार अगस्त को फिरोजाबाद से कंटेनर लेकर हुगली के लिए निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

