17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर नेता राजेंद्र सिंह काे कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

जगह-जगह कार्यक्रमों का होगा आयोजन

वरीय संवाददाता, धनबाद.

पूर्व मंत्री सह दिग्गज मजदूर नेता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस के लोकसभा चुनाव कार्यालय ब्लैकरॉक होटल में हुई. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने स्व सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह मजदूरों के मसीहा थे. वे संगठन के साथ-साथ मजदूरों के हित में सदा समर्पित रहे. हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चैयरमेन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड कांग्रेस की राजनीति में स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह कद्दावर नेता में शुमार थे. वे अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस पार्टी एवं मजदूरों के हित में सदा समर्पित रहे. आज हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर योगेंद्र सिंह योगी, नवीन सिंह, मंटू दास, कुमार गौरव, दिनेश सिंह, पप्पू कुमार तिवारी, बबलू दास, सुनील सिंह, विक्की कुमार, शिव शंकर सिंह, संजीव सिंह, प्रशांत ठाकुर, उदय गुप्ता व मीना प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे. फुसरो. इधर बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह मनायी गयी. स्व सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में उनकी प्रतिमा के समक्ष पूजा व कई अनुष्ठान कराये गये. इसमें स्व सिंह की पत्नी रानी सिंह, पुत्र बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, छोटे पुत्र युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, बड़ी पुत्रवधू अनुपमा सिंह, छोटी पुत्रवधू मनीषा सिंह, बेटी राखी सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया. गायकों ने भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद ब्राह्मण भोज हुआ. स्व सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, उनके पति बजरंगी महतो, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह आदि पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें