Dhanbad News : विश्वकर्मा परियोजना के टंडेल जमादार मो नौशाद के निधन पर बुधवार को कर्मियों ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नमन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मो नौशाद की मौत कोलकाता में इलाज के दौरान सोमवार की रात को हो गयी थी. वह लोयाबाद का रहने वाला था. मौके पर अरविंद कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, मो अकरम अंसारी, जय प्रकाश सिंह, धनेश्वर प्रसाद, नंदलाल महतो, अशोक राम, गौरी शंकर, योगेश्वर महतो, एनके सिंह, एलबी यादव, राज बहादुर राय, तारकेश्वर सिंह, अर्जुन चौहान, पप्पू कुमार, ललित तिग्गा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

