Dhanbad News : बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्री राय ने मंगलवार को बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी तथा दामोदा कोलियरी के विभिन्न पैचों का निरीक्षण किया. मंडल केंदुआडीह स्थित शताब्दी पैच पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का उत्पादन लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाना चाहिए. सुरक्षा और गुणवत्ता के साथ कोयले का उत्पादन और डिस्पैच किया जाये. डीटी राय ने खदानों में हाल में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन करने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से उत्पादन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें जमीन संबंधी बाधाओं से अवगत कराया. मौैके पर डीटी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर बरोरा एरिया के महाप्रबंधक केके सिंह, एजीएम जीके मेहता, काजल सरकार, टीएस चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

