Dhanbad News : बाघमारा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष रामू मोदी और सचिव समीर चंद्र त्रिगुनाइत की अगुआई में बैठक हुई. बैठक में एक साल से डीलरों को कमीशन का भुगतान नहीं होने पर चर्चा की. इसे सरकार की विफलता बतायी. बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार पर 10 महीने और राज्य सरकार पर 22 महीने का कमीशन बकाया है. डीलरों ने आरोप लगाया कि शीर्ष अधिकारियों से बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. दुर्गा पूजा से पहले बकाया कमीशन का भुगतान नहीं हुआ, तो अक्तूबर से बाघमारा के सभी जनवितरण दुकानदार एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बैठक में सतीश मोदी, रवींद्रनाथ पांडेय, मुख्तार अहमद, सत्यनारायण पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, किष्टो महतो, काशीनाथ महतो, मंजु देवी, सकेरा बीबी, जरीना खातून, विमल मंडल, दिनेश त्रिगुनाइत, वैद्यनाथ ठाकुर, बिनोद महतो, नयना पांडेय, नसीम अंसारी, परमहंस पांडेय, अनिल चौरसिया, लखन राम, निकेश पांडेय, मोइन अंसारीआदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

