वरीय सवाददाता, धनबाद.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 26 जून बुधवार को धनबाद आने वाले हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने कई तैयारियां कर रखी हैं. सीएम के आने और जाने के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और नो इंट्री लगायी गयी है. इसमें बुधवार को सुबह 10 बजे से उनके सभी कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक रूट बदला रहेगा.मेमको मोड़ में रहेगी नो इंट्री:
सीएम के कार्यक्रम को लेकर मेमको मोड से कुर्मीडीह चौक जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ से नो इंट्री रहेगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति या लाभार्थी अपने वाहनों (चार पहिया/बस) को मेमको मोड़ चेक पोस्ट से गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट तक बने सर्विस लेन में पार्क करेंगे. इसके साथ ही जिनके घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से कुर्मीडीह चौक के बीच है, वे उचित पहचान एवं जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे.करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन :
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 26 जून को पहली बार धनबाद में किसी सरकारी समारोह में शामिल होंगे. वह यहां मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित समारोह में 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम 26 जून को हेलीकॉप्टर से रांची से बरवाअड्डा एयरपोर्ट आयेंगे. यहां से सीधे मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जायेंगे. यहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. कुछ लोगों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. कार्यक्रम के बाद अपराह्न तीन बजे हेलीकॉप्टर से रांची प्रस्थान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है