Dhanbad News: लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में साफ-सफाई का काम दो माह से बंद है. अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने से अस्पतालकर्मियों के साथ-साथ इलाज कराने के लिए आने आये मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सफाई व स्वच्छ अस्पताल रखने की मांग को लेकर कर्मियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. सफाई व्यवस्था चरमरा जाने पर कर्मियों में अस्पताल प्रबंधन के साथ क्षेत्रीय प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. कर्मियों ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए सभी प्रकार के रोगी आते हैं. साफ-सफाई नहीं होने पर कर्मी भी बीमार पड़ सकते हैं. अस्पताल में तीन कर्मी काम करते थे. उनमें से एक स्थाई तथा दो आउटसोर्सिंग कर्मी सफाई का काम करते थे. दिसंबर में आउटसोर्सिंग कंपनी की संविदा समाप्त होते ही दो कर्मियों को हटा दिया गया.
अधिवक्ता के साथ मारपीट मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी
तेतुलिया में गुरुवार की रात अधिवक्ता विजय यादव के साथ हुई मारपीट के मामले में सोनारडीह पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कांड अंकित कर छानबीन शुरू की है. अधिवक्ता ने शिकायत में कहा है कि कोर्ट से वह अपने घर तेतुलिया जा रहे थे, तभी वहीं के नंदू यादव, मनोज यादव, लक्ष्मण ने मारपीट की. पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया. वहीं नंदू यादव ने अपनी शिकायत में विजय यादव व आशीष यादव पर रास्ते की साइड मांगने पर मारपीट कर जख्मी करने, पत्नी का लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है. सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. छानबीन शुरू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है