Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में मंगलवार को गुरु नानक देव जी की जयंती मनायी गयी. शुरुआत प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा व बिनोद सिंह ने किया. विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव के जीवन व उपदेशों पर कविता, भाषण व गीत प्रस्तुत किया. आचार्य मनोज कुमार वर्मा व आचार्य महेंद्र पांडेय ने प्रेरक विचार व्यक्त किये. प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने कहा कि वह सभी के लिए ज्ञान व सद्भाव के प्रतीक हैं. मंच संचालन सुप्रिया तिवारी व नूपुर रानी ने किया. कार्यक्रम में शारदा विहार भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद समारोह में जूडो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आंचल कुमारी को सम्मानित किया गया. निर्णायक के रूप में आचार्या नमिता कुमारी व संरक्षिका के रूप में सूतपा विश्वास ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

