Dhanbad News : निरसा.
इसीएल मुगमा क्षेत्र के अंतर्गत चापापुर कोलियरी ओसीपी के मजदूरों का दूसरे दिन शुक्रवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. इस दौरान कोलियरी के अधिकारियों ने मजदूरों से वार्ता की, जो विफल रही. धरना पर बैठे मजदूरों का कहना है कि हाई पावर कमेटी ने जो नया वेतनमान लागू किया है. उसे ओसीपी प्रबंधन लागू नहीं कर रही है. कमेटी द्वारा अनस्किल्ड को 1176, सेमी स्किल्ड को 1206, स्किल्ड को 1236, एवं हाई स्किल्ड को 1266 रुपये प्रति दिन देना है, परंतु कंपनी हम मजदूर को 400 से 500 ही दे रही है. ऊपर से मजदूरों से 12-12 घंटे काम कराया जा रहा है. कहा कि जब तक कोलियरी प्रबंधन एवं ओसीपी प्रबंधन द्वारा हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक ओसीपी का उत्पादन टूल डाउन ही रहेगा. मौके पर आशीष गोस्वामी, श्यामल बाउरी, शमीम अंसारी, अब्दुल हन्नान खान, विनय मंडल, सीताराम हेंब्रम, निर्मल बाउरी सहित दर्जनों मजदूर धरना में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

