Dhanbad News : कोयला क्षेत्र के बच्चों ने कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी) के बैनर तले पृथ्वी दिवस पर एक अनूठी रैली निकाली. इस दौरान बच्चे अपने सिर पर पृथ्वी का मॉडल रखकर ‘ धरती मां क्या चाहती है, मेरा पुराना स्वरूप लौटा दो…धरती मां क्या चाहती है मेरी हवा को शुद्ध कर दो…., पेड़ लगाओ और धरती बचाओ….”” आदि नारे लगाए गये. संस्था के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा, “ यह रैली नहीं अगली पीढ़ी का आग्रह है. कार्यक्रम में पिनाकी रॉय, संजय पंडित, शिक्षिका मौसमी रॉय, सुमन कुमारी, दुर्गा कुमारी, राजवीर कुमार, राधिका कुमारी, अंजलि कुमारी, मुस्कान कुमारी, दुर्गी कुमारी, सोनाली कुमारी, सपना कुमारी, खुशी कुमारी, मोनू कुमार, कोमल कुमारी, रिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, अमन कुमार, देव कुमार, ललिता कुमारी, तानिया कुमारी, नंदनी कुमारी, सोनू निगम, पंकज कुमार, नंदन कुमार, पायल कुमारी, निधि कुमारी, लवली कुमारी, काजल कुमारी खुशी कुमारी आदि थे. कार्यक्रम के दौरान मुंबई से झरिया आये वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट शांतनु दास भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

