Dhanbad News: धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर, भूदा में मंगलवार की रात रानी रोड निवासी नीरज साव पर फायरिंग मामले में बुधवार को धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोली लगने से घायल नीरज के बयान पर जादुगीर राम के पुत्र दीपक राम व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दीपक के पिता जादुगीर राम का बरमसिया फाटक के पास कबाड़ी का दुकान है.
फर्दबयान : बकाया पैसा मांगा, तो मार दी गोली
नीरज साव ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह दीपक राम को 18 हजार रुपये उधार दिया था. मंगलवार को दीपक को फोन कर उधारी का पैसा मांगा. इस पर दीपक ने कहा कि तुम कहां पर हो, तो मैंने उसे अपना लोकेशन भेजा. इसके बाद दीपक बाइक पर एक अन्य युवक के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. इससे मैं वहीं पर गिर गया. मेरे दोस्तों को इसकी जानकारी होने के बाद उनलोगों ने उठा कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं दीपक के साथ आये एक अन्य युवक को चेहरा से पहचानता हूं, लेकिन उसका नाम नहीं पता है.
घायल की स्थिति में सुधार
नीरज साव को गोली लगने के बाद उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गये. वहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति में काफी सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

