Dhanbad News: झरिया के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने मेंटेनेंस के नाम पर झरिया में लगातार बिजली कटौती के खिलाफ बाटा मोड़ में मंगलवार को डीवीसी चेयरमैन का पुतला दहन किया. कहा गया कि चार अप्रैल से डीवीसी द्वारा मेंटेनेस के नाम पर झरिया में अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. उससे छात्र, गृहिणी, दुकानदार आदि जलसंकट से त्रस्त हैं. वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी बिजली कटौती बंद करे, नहीं तो हमलोग बेबस होकर रोड पर उग्र आंदोलन करेंगे.
ये थे मौजूद :
कार्यक्रम में उपेंद्र गुप्ता ( खुदरा वस्त्र व्यवसाय संघ), शिवचरण शर्मा ( धनबाद जिला लघु उद्योग), श्रीकांत अंबष्ठ (पान मशाला), पूर्व पार्षद अनूप साव, अरिंदम बनर्जी, विजय वर्मा, दिलीप केशरी, श्रवण केसरी, विजय साव, राजेश साव, अनिल स्वर्णकार, सूरज मियां, संतोष गुप्ता, मनोज वर्मा, संतोष साव, पप्पू केसरी, विनोद साव, रवि वर्मा, गुड्डू वर्मा, संतोष रविदास, विकास गुप्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

