Dhanbad News : रामराज मंदिर चिटाहीधाम स्थित धर्मशाला में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सांसद दोनों नेताओं ने किया. इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने स्वयं रक्तदान किया और संदेश दिया कि रक्तदान महादान है. शिविर में असर्फी अस्पताल की टीम की देखरेख में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर बच्चू कुमार राय, राजू शर्मा, खुशवंत कुमार, राजीव मित्रा, चंदन महतो, नितिन भट्ट, संजय झा, प्रीतपाल सिंह, अमरेन्द्र कुमार, धनेश्वर महतो, महेश पासवान, अजय महतो, बंटी हरि, नवीन राय, भोला राय, राजकुमार साहू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

