23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज पहुंचेगी धनबाद, गोविंदपुर में होगा रोड शो

दिलीप घोष, रवींद्र राय सहित कई नेता होंगे शामिल, 24 को बलियापुर में शुवेंदु अधिकारी करेंगे सभा, 26 को गोल्फ मैदान में होगा समापन समारोह

भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को धनबाद जिला में प्रवेश करेगी. टुंडी, सिंदरी एवं निरसा विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. टुंडी से गोविंदपुर के बीच रोड शो होगा. वहीं निरसा में सभा भी होगी. मैथन में रात्रि विश्राम होगा. भाजपा के धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि ने रविवार को बताया कि टुंडी के सीमा पर भव्य स्वागत किया जायेगा. साथ ही टुंडी से गोविंदपुर मार्ग पर जगह-जगह पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा. टुंडी में थाना के समीप सभा होगी साथ ही रोड शो होगा. परिवर्तन यात्रा में पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष, पूर्व सांसद और परिवर्तन यात्रा के धनबाद प्रमंडल के प्रभारी रवींद्र राय, सह प्रभारी भरत यादव सहित कई वरिष्ठ नेता रहेंगे. सिंदरी विधानसभा के सुंदर पहाड़ी के समीप परिवर्तन यात्रा का सिंदरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. दुर्गा मंदिर विलेज रोड के समीप महिलाओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जायेगा. गोविंदपुर में रोड शो ओर स्वागत किया जायेगा. सिंदरी विधानसभा के नेता कार्यकर्ता तेतुलिया मोड़ तक जायेंगे. निरसा में राजग्राउंड में आम सभा होगी. सभा को दिलीप घोष, रवींद्र राय, सांसद ढुलू महतो, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भरत यादव सहित सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. उसके बाद यात्रा रोड शो करते हुए मैथन तक जाएगी जहां रात्री विश्राम होगा. 24 को चिरकुंडा, पंचेत ओर केलियासोल में रोड शो, बलियापुर में सभा 24 सितंबर को चिरकुंडा, पंचेत ओर केलियासोल में रोड शो होगा. पुनः सिंदरी विधानसभा के सीमा पर सिंदरी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. बलियापुर में स्वागत के बाद बलियापुर हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा होगी. बलियापुर की सभा को पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी,झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद ढुलू महतो,रवींद्र राय, तारा देवी सहित सभी प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता, सभी जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे. सभा के उपरांत रोड शो करते हुए बलियापुर से सिंदरी तक जायेगी. उसके बाद परिवर्तन यात्रा चंदनकियारी विधानसभा में प्रवेश करेगी. 26 को धनबाद महानगर में होंगे कई कार्यक्रम : 26 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा धनबाद महानगर के तीनों विधानसभा क्षेत्र बाघमारा, झरिया एवं धनबाद से गुजरेगी. कई स्थानों पर रोड शो होगा. भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने बताया कि गोल्फ मैदान में समापन सभा होगी. सभा के मुख्य वक्ता कौन होंगे यह अभी तय नहीं है. भाजपा महानगर कमेटी ने गोल्फ मैदान में सभा के लिए मंच बनाना शुरू कर दिया है. शहर में होर्डिंग-बैनर सब लगने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें