बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दीक्षांत समारोह इसी माह आयोजित होगा. हालांकि, अभी तक इसकी तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह मार्च महीने में ही आयोजित किया जाएगा. इस घोषणा के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श फिर से शुरू हो गया है. समारोह में दिये जाने वाले लगभग 100 मेडल, प्रतिभागी छात्रों को दिये जाने वाले खादी के हाफ जैकेट और समारोह स्थल के पंडाल के लिए अब तक टेंडर जारी नहीं किया गया है. इसके लिए आगामी कुछ दिनों में टेंडर जारी किया जायेगा.
चांदी का मेडल :
दीक्षांत समारोह में छात्रों को दिये जाने वाले मेडल चांदी के होंगे. इनपर गोल्ड प्लेटिंग की जायेगी. प्रत्येक मेडल का वजन लगभग 40 ग्राम होगा. वहीं, छात्रों के लिए तैयार किए जाने वाले खादी के हाफ जैकेट उनकी माप के अनुसार बनाये जायेंगे. कुल 1200 जैकेट तैयार किये जायेंगे.बीएड के छात्रों का सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन :
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बीएड के छात्रों ने कराया है. अब तक कुल 1135 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें बीएड के सबसे अधिक 428 छात्र, यूजी के 327, पीजी के 266, एलएलबी के 92, एमएड के 13, एमबीबीएस के तीन और पीएचडी के छह छात्र हिस्सा लेंगे.केवल सर्वश्रेष्ठ यूजी छात्र को मिलेगा गोल्ड मेडल :
पहले योजना थी कि सभी पीजी विभागों के टॉपर्स के साथ-साथ यूजी के सभी विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. लेकिन अब विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि यूजी स्तर पर केवल एक सत्र के सर्वश्रेष्ठ स्नातक (बेस्ट ग्रेजुएट) को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. कुल लगभग 100 गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है