Dhanbad News : बस्ताकोला. माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार में डीजीएमएस के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 58वीं खान बचाओ प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीसीसीएल का बरोरा एरिया क्षेत्र ओवर ऑल चैंपियन बना. जबकि डब्ल्यूजे एरिया रनर व सेकेंड रनर सीवी एरिया रही. शुक्रवार को आयोजित रिले रेस में 12 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया व निदेशक (तकनीकी) नीलेंद्र राय उपस्थित रहे. वहीं डीजीएमएस की ओर से मुख्य निर्णायक के रूप में डॉ सागेश कुमार, डीडीजी सुप्रियो चक्रवर्ती, अनिल कुमार दास, के माधव राव थे. इस मौके पर माइंस रेस्क्यू जीएम अरुण कुमार, टी पासवान, एके शर्मा, अजय कुमार, अभिषेक शर्मा समेत डीजीएमएस, बीसीसीएल, सेल व टाटा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. पुरस्कार विजेताओं में बेस्ट टीम (मार्च पास्ट) डब्ल्यूजे एरिया, बेस्ट टीम (फर्स्ट एड)टाटा स्टील, बेस्ट टीम (स्ट्रक्चरिंग) सेल, बेस्ट टीम (थ्योरी)कतरास एरिया, बेस्ट टीम (एफएबी) डब्ल्यूजे एरिया, बेस्ट रेस्क्यू रिकवरी चांच विक्टोरिया, बेस्ट मेंबर अनंत मिश्रा, बेस्ट कैप्टेन आशीष कुजूर, रिले रेस की विनर टाटा स्टील रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

