साली से प्रेम के चक्कर में जीजा ने उसके पति दुमका मसलिया निवासी अजय पंडित पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के लिए उसे पहले सदर अस्पताल दुमका में भर्ती कराया गया. बाद में उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच में घायल अजय पंडित ने बताया कि जामताड़ा के नारायणपुर स्थित शंकरपुर में उसकी ससुराल है. साढ़ू रोहित पंडित का घर भी जामताड़ा के नारायणपुर में है. कुछ माह से साढ़ू उसकी पत्नी के पीछे पड़ा हुआ है. बार-बार फोन से परेशान करता है. इसी बात को लेकर गुरुवार को वह दुमका से नारायणपुर अपनी ससुराल पहुंचे थे. साढ़ू को ससुराल में बुलाकर इस संबंध में बात की. खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चले गये. गुरुवार की रात साढ़ू ने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया. सोये अवस्था में चाकू से उनकी छाती पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. साढ़ू ने चाकू से कई वार किये. इससे वह बेहोश हो गये. बाद में सदर अस्पताल में उन्हें होश आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है