20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मरिचो गांव में जमीन विवाद को लेकर हमला, तोड़फोड़

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद का मामला गहरा गया है. एक पक्ष के लोगों द्वारा दी गयी तोडफोड़ व लूट की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सभी को थाना बुलाया.

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद का मामला गहरा गया है. एक पक्ष के लोगों द्वारा दी गयी तोडफोड़ व लूट की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और सभी को थाना बुलाया.मरिचो निवासी सर्वेश्वर महतो ने थाना में आवेदन देकर पंजनिया-मरिचो गांव निवासी कासीम अंसारी, जाकीर अंसारी, जलील अंसारी, मुसर्रफ अंसारी व अज्ञात पचास लोगों के खिलाफ हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला, दुकान में लूटपाट व घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मरिचो में उनके व उनके भाई के नाम से जमीन है. वहां उनकी दुकान भी है. नामजद सभी लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ला से नकद दस हजार रुपये व एक लाख के सामाना लूटकर ले गये. विरोध करने पर घर की महिलाओं से छेड़खानी की. वहीं जाकीर अंसारी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था. तभी भीम महतो, सर्वेश्वर महतो, आकाश महतो व राजीव महतो ने रास्ता अवरूद्ध कर गाली-गलौज की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर गांव में तनावहै.

थाना में भिड़े दोनों पक्ष

घटना के बाद दोनों के लोग बरवाअड्डा थाना पहुंचे थे.पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर उन्हें घर जाने को कहा.इस दौरान थाना गेट के सामने दोनों पक्षों के लोग फिर भिड़ गये. सर्वेश्वर महतो ने पुलिस से शिकायत की. कहा कि गेट के बाहर निकलने पर कासिम अंसारी, जाकीर अंसारी आदि ने हत्या की धमकी दी. इसके बाद सर्वेश्वर महतो अपने बाल, बच्चों व महिलाओं के साथ समाहरणालय चले गये और डीसी से मिलकर सुरक्षा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel