Dhanbad News : चिरकुंडा क्षेत्र में कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की पर्यवेक्षक कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह सोमवार रात में चिरकुंडा पहुंची. युवा नेता शांतनु तुरी के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत किया और कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही. अनुपमा सिंह ने कहा कि पार्टी ने चिरकुंडा नगर परिषद का ऑब्जर्वर बनाकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है. इसका वह बखूबी निर्वहन करेंगी. कहा कि कांग्रेस के प्रति यहां के युवा व अन्य अपनी आस्था जताते हुए घर वापसी कर रहे हैं. कहा कि उनके ससुर स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी काम किया था. कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेगी. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष मुरली तुरी, मसूद आलम, शांतनु तुरी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है