Dhanbad News : ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतर उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय एवं इंटर महाविद्यालय वार्षिक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बिनोद बिहारी महतो इंटर महिला महाविद्यालय, मदैयडीह में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सीओ नीलू टुडू, थानेदार अजीत भारती ने किया. कालेज के प्राचार्य उत्तम महतो ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया अनवर अंसारी, बलदेव महतो, ओमप्रकाश महतो, राजकुमार महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

