Dhanbad News : गुरुनानक देव जी की 556वीं जयंती समारोह डिगवाडीह गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर बुधवार को गुरुद्वारा को दूधिया लाइट से सजाया गया. सिख समुदाय की स्त्री सिख संगत ने सुबह अरदास किया. इस दौरान स्त्री संगत की ओर से रिमझिम बरसे अमृत धारा, कलयुग में नानक ने लिया अवतारा… सिख संगत की महिला पुरुषों ने गुरुग्रंथ साहिब के आगे माथा टेक कर अरदास किया. इससे पूर्व तीन दिनों तक प्रभात फेरी निकाली गयी. दो दिन दिन तक अखंड पाठ व निसान चोला बदला गया. लंगर में सभी धर्मावलंबियों ने छक कर लंगर खाया. आयोजक मंडली में गुरुद्वारा के प्रधान रंजीत सिंह, ग्रंथी योगेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, बलबिंदर सिंह, लखा सिंह, रजनी कौर, कमलजीत कौर, अमरजीत कौर आदि थे. इसी तरह से जामाडोबा 4 नंबर गुरुद्वारा में भी प्रकाश पर्व मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

