Dhanbad News : उपायुक्त के आदेश पर धनबाद जिला के अंतर्गत सभी दस प्रखंडों बाघमारा, बलियापुर, धनबाद, गोविंदपुर, निरसा, तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी, एगारकुंड और केलियासोल के सभी पंचायत सचिवालयों का कायाकल्प करने का काम शुरू हो चुका है. दीपावली से पहले ही इन दस प्रखंडों के अंतर्गत 256 पंचायत सचिवालय सज-धज कर तैयार हो जाएंगे. राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप धनबाद उपायुक्त ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का आदेश सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकरी को दिया है. इस आदेश के बाद सारे पंचायत सचिवालयों का कायाकल्प बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जो दुर्गा पूजा या दीपावली से पहले पहले पूरा हो जाएगा. इसमें पंचायत सचिवालय का रंग रोगन, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सुचारू बिजली की व्यवस्था, शौचालय फर्नीचर सहित अन्य बुनियादी समस्या शामिल है. इसके अलावे जिन पंचायत सचिवालय में बाउंड्री वॉल नहीं बना है. उसका भी निर्माण करना है.
क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी
निरसा प्रखंड के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार एवं एग्यारकुण्ड प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि उपायुक्त के आदेश पर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों को सौंदरीकरण योजना के तहत रंग रोगन के साथ-साथ पंचायत सचिवालयों में स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जिसके तहत हर पंचायत भवन में मूलभूत सुविधाएं जैसे पंचायत सचिवालय की साफ सफाई, इंटरनेट सुविधा, बायोमेट्रिक सुविधा, के साथ-साथ डिजिटल तरीके से पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चलाना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

