Dhanbad News : नागरिक समिति कतरास द्वारा गुरुवार को कतरास थाना चौक के पास एकदिवसीय धरना के बाद प्रशासन काफी रेस हो गया है. धरना खत्म होने के तुरंत बाद बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू द्वारा टोटो के माध्यम से प्रचार गाड़ी निकाल कर शहर किनारे अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को 72 घंटा के अंदर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. बाघमारा सीओ ने बताया कि 72 घंटा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटायेगा. इधर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने सड़क पर निकलकर जहां-तहां पार्किंग करने वाले आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटा. उन्होंने दुकानदारों को भी चेताया कि अपने स्थान पर ही दुकान लगायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.कतरास पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप है. कतरास थानेदार ने बताया कि कतरास में लगातार जाम की समस्या की शिकायत मिल रही है. कतरास को जाम मुक्त करने के लिए आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कतरास को शीघ्र ही जाम से मुक्ति दिलाएंगे. जहां-तहां वाहन खड़ा करने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

