झरिया.
घर-घर जाकर बर्तन व जेवर साफ करने के बहाने झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य संजय कुमार साह (31) को गोविंदपुर पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया. इसकी सूचना पर झरिया पुलिस पहुंची और आरोपी को झरिया थाना ले आयी. जहां कांड संख्या-85-2024 ,भादवि की धारा 420, 380-34 के तहत मामला दर्ज किया है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने बताया आरोपी संजय कुमार साह पर पहले से झरिया थाना में मामला दर्ज है. इसके अलावा कई थानों में भी उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. रविवार को आरोपी संजय कुमार साह ग्राम बागवारी रोड सर्कुलर चौक थाना मुजाहीरपुर जिला भागलपुर को जेल भेज दिया गया .इधरभौंरा फोर ए पैच के डंप के पास से 15 टन अवैध कोयला जब्त :
भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व एसआइ संतोष कुमार ने रविवार को भौंरा फोर ए पैच ओबी डंप के समीप छापेमारी कर करीब 15 टन कोयला व पांच साइकिलें जब्त की है. पुलिस को देख कोयला चोर भाग गये. बाद में भौंरा ओपी प्रभारी की सूचना पर कंपनी के आंतरिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर कार्तिक पंड़ित, सुरेंद्र सिंह व प्रबंधन की ओर से रामचंद्र पासवान पहुंचे. जब्त कोयला व साइकिल को कैंपर वाहन व ट्रैक्टर पर लोड कर भौंरा ओपी लाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है