Dhanbad News : सरायढेला थाना क्षेत्र के भूईंफोड़ स्थित शिवम कॉलोनी में शुक्रवार रात नौ बजे डी-3 रेस्टोरेंट के मालिक शांतनु चंद्रा उर्फ बबलू के घर में भीषण आग लग गयी. हादसे में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. गनीमत यह रही कि घर में मौजूद लोग समय रहते बाहर निकल गये. अगलगी के चलते पूरे मुहल्ले में दो घंटे से अधिक समय तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. लोगों की जांच सांसत में पड़ी रही. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियाें को लगाना पड़ा. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बताया जाता है कि आग लगते ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइट काटने को कहा. अगर लाइन नहीं कटती, तो नुकसान का दायरा बढ़ सकता था.
भोजन करने की तैयारी कर रहे थे घरवाले :
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर में शांतनु की मां, पत्नी व बच्चे और उनके भाई की पत्नी व बच्चे सहित सात सदस्य मौजूद थे. सभी लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. अचानक बिजली ट्रिप की और चिनगारी निकलने लगी. उस समय रेस्टोरेंट मालिक शांतनु चंद्रा निरसा में शादी समारोह में गये हुए थे. उनका भाई रेस्टोरेंट में था. चिनगारी निकलती देख मां ने तुरंत फोन कर शांतनु को इसकी जानकारी दी. शांतनु के कहने पर घर के सभी सदस्य बाहर निकल गये. इधर, देखते ही देखते चिनगारी आग का रूप ले ली. कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं. मुहल्ले वालों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर आग की जानकारी दी. कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में करीब दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी मिलने पर विधायक राज सिन्हा और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी मौके पर पहुंचे और परिवारवालों से जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है