बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के सिल्वर हाउस के पार्टनर अनुराग कुमार अग्रवाल ने कई लोगों के खिलाफ सोमवार को 15,56,618 रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस दौरान बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के शांति भवन में रहने वाले उज्ज्वल सेठ, प्रीति सेठ, नेहा चौधरी उर्फ नेहा सेठ, परेश सेठ, नैतिक सेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
क्या है मामला :
अनुराग ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि आरोपियों की बैंकमोड़ राजेंद्र मार्केट में बुटिक है. सभी आरोपी छह फरवरी को उनकी दुकान में आये और कहा उन्हें आभूषण की जरूरत है. 9,26,752 रुपये का सोने के आभूषण पसंद कर ऑर्डर दिया. अग्रिम राशि सात फरवरी को चेक से 1.75 लाख रुपया उज्ज्वल सेठ ने दिया. इसके बाद चेक बाउंस हो गया. सूचना देने फिर से तीन लाख का चेक दिया और कहा कि बाकी का राशि दे देंगे. इस बीच सभी लोगों ने अपने विश्वास में लेकर अलग-अलग तिथि में कुल 15,56,618 रुपया का जेवर लिया और 15 लाख का चेक दे दिया. कहा 56,618 रुपये तीन चार दिन में दे देंगे. लेकिन जब चेक को जमा किया, तो वह बाउंस हो गया. पैसा मांगने पर सभी टाल मटोल करने लगे. दबाव बनाने पर बताया कि सभी जेवर को मिट्टु रोड के दुकानदार मणिक दे की दुकान में बेच दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है