धनबाद : नगर निगम के इतिहास में पहली बार स्टैंडिंग कमेटी में हंगामा का मामला मिनट्स में लाया गया. स्टैंडिंग कमेटी में पारित योजनाओं के अलावा प्रोसेडिंग में हंगामा का मामला जोड़ा गया. पार्षद निर्मल मुखर्जी के आचरण को आपत्तिजनक बताया गया. पार्षद निर्मल मुखर्जी ने मामले को लेकर कोर्ट जाने का निर्णय लिया है.
बताते चलें कि चार जनवरी को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. 28 मामले पर चर्चा की गयी. पार्षदों के विरोध के कारण कुछ मामला पारित नहीं किया गया. जबकि 26 मामले स्टैंडिंग कमेटी में पारित किये गये. बैठक के दौरान नगर आयुक्त व पार्षद निर्मल मुखर्जी के बीच नोक-झोंक का मामला सामने आया था. पार्षद प्रियरंजन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

