19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट पूर्व चर्चा के लिए धनबाद के दौरे पर पहुंचे हैं सीएम रघुवर दास

धनबाद : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बजट पूर्व चर्चा के लिए धनबाद पहुंचे हैं. वे वहां विभिन्न पक्षों पर बजट के संबंध में उनकी राय ले रहे हैं.ध्यानरहे कि पिछले साल भी मुख्यमंत्रीनेबजट पूर्व चर्चा के लिए विभिन्न प्रमंडलों कादौरा किया था और आयेसुझावों को बजटमें जगह दी. मुख्यमंत्री के साथ राज्य की […]

धनबाद : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बजट पूर्व चर्चा के लिए धनबाद पहुंचे हैं. वे वहां विभिन्न पक्षों पर बजट के संबंध में उनकी राय ले रहे हैं.ध्यानरहे कि पिछले साल भी मुख्यमंत्रीनेबजट पूर्व चर्चा के लिए विभिन्न प्रमंडलों कादौरा किया था और आयेसुझावों को बजटमें जगह दी. मुख्यमंत्री के साथ राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव वित्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव जल संसाधन सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव पेयजलअमरेंद्रप्रतापसिंह, सचिव उच्च एवं तकनिकी शिक्षा अजय कुमार सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता आराधना पटनायक, सचिवखाद्य एवं आपूर्ति विनय चौबे भी हैं.


सीएम के रवाना होते ही हवाई अड्डे पर लगी आग

मुख्यमंत्रीरघुवर दास के हवाई अड्डे से रवाना होने केबादहवाई अड्डे की झाड़ियों में आग लग गयी, जिसेदमकलकीदो गाड़ियों ने काबू में किया. डीएसपी मुकेश महतो आग बुझाने के अभियान में स्वयं भी लगे. उस समयहवाई अड्डेपरदो हेलिकॉप्टर था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel