12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान : मधुमेह के खिलाफ साथ दौड़ा कोयलांचल

धनबाद. शक्ति मंदिर और झारखंड डायबिटीज एंड आई सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मधुमेह के प्रति जागरूकता के लिए रन फॉर डायबिटीज का आयोजन किया गया. सुुबह साढ़े सात बजे मंदिर परिसर से दौड़ शुरू हुई, जो बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंचकर वापस मंदिर पहुंची. चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम […]

धनबाद. शक्ति मंदिर और झारखंड डायबिटीज एंड आई सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मधुमेह के प्रति जागरूकता के लिए रन फॉर डायबिटीज का आयोजन किया गया. सुुबह साढ़े सात बजे मंदिर परिसर से दौड़ शुरू हुई, जो बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंचकर वापस मंदिर पहुंची. चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया मधुमेह के रोगियों को कभी भी चीनीवाली चाय या मिठाई का ऑफर न दें.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण भंडारी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा, संयुक्त सचिव सो‍मनाथ प्रूथी, महाप्रबंधक चंद्रशेखर शास्त्री, गौरव अरोड़ा एवं सभी सेवादार सक्रिय रहे. इनका रहा योगदान : रन फॉर डायबिटीज में 250 संस्थाओं ने शिरकत की. उनमें चेंबर ऑफ काॅमर्स, आइएमए, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच, फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कामर्स, डिस्ट्रिक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, आरपीएसएफ 10 बटालियन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, स्कूली बच्चे प्रमुख हैं.

चार सौ लोगों ने उठाया नि:शुल्क कैंप का लाभ : शक्ति मंदिर परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नि:शुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया. शक्ति मंदिर कमेटी एवं झारखंड डायबिटीज एंड आई सेंटर द्वारा लगाये गये हेल्थ कैंप में मधुमेह, रेडियोपैथी एवं दांतों की जांच की गयी. मधुमेह के लिए डॉ अजय पटवारी, रेडजियोपैथी के लिए डॉ सीमा पटवारी ने अपनी सेवा दी. इस अवसर पर चार सौ लोगों ने इस नि:शुल्क कैंप का लाभ उठाया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण भंडारी, कोषाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा, संयुक्त सचिव सोमनाथ प्रूथी, महाप्रबंधक चंद्रशेखर शास्त्री. गौरव अरोड़ा एवं सेवादार आदि उपस्थित थे.

जीवन शैली में बदलाव लायें : मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय पटवारी ने लोगों को बताया जीवन शैली में बदलाव के कारण यह तेजी से फैल रहा है. मॉर्निंग वाक, योग और परहेज से डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel